हरिद्वार गंगा किनारे इस फाइव स्टार होटल में कांग्रेस ने बनाई सरकार बनाने की रणनीति, जानिए…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक हरियाणा से सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव में कांग्रेस की प्रदेश सह प्रभारी दीपिका पांडे के साथ बुधवार को गंगा किनारे फाइव स्टार होटल में सरकार बनाने की रणनीति तैयार की। कल चुनाव की मतगणना की जानी है, प्रदेश में किस तरह से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई जाए, इसको लेकर आज चुनावी पर्यवेक्षक दीपेंद्र हुड्डा ने श्रवण नाथ नगर स्थित एक फाइव स्टार होटल में जनपद के सभी कांग्रेस के प्रत्याशियों को बुलाकर अलग-अलग बातचीत की और सरकार बनाने की रणनीति तैयार की।
इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी पर विधायक खरीद-फरोख्त का कलंक पहले से ही लगा हुआ है और अब उसने जनादेश को तोड़ने वाले विशेषज्ञों को भी उत्तराखंड भेज दिया है। यह हमारी नैतिक जीत है इससे लगता है कि बीजेपी ने मतगणना से पहले ही हार मान ली है उन्होंने पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया।