मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कांग्रेसी नेता ने बोला बड़ा हमला, मदन कौशिक की गैर मौजूदगी पर उठाए सवाल,देखें वीडियो
हरिद्वार।उत्तराखंड कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं हरीश रावत के करीबी नेता मनीष कर्णवाल ने आज हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दौरे को लेकर और भाजपा के अंदर चल रही अंतर कलह को लेकर बड़ा हमला बोला है ,मनीष ने वीडियो जारी कर कहा है कि बीजेपी का आपसी द्वंद बहुत कम समय में सबके सामने आ गया है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के करीब तीन ,चार महीने के कार्यकाल में हरिद्वार में 11दौरे हो चुके हैं और इन दौरों में स्थानीय विधायक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक दूरी बनाए दिखाई देते हैं, आज के इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान भी मदन कौशिक गायब थे, जिससे जाहिर होता है कि बीजेपी के अंदर सत्ता को लेकर किस तरह का संघर्ष चल रहा है ,यह हरिद्वार और प्रदेश के विकास में बाधित साबित होगा ,जिसको लेकर उन्होंने कई सवाल खड़े किए