रवासन नदी में हो रहे खनन को लेकर मंत्री और जिला प्रशासन पर कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप,वीडियो की जारी
हरिद्वार गंगा की सहायक नदियों में हो रहे अवैध खनन को लेकर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी द्वारा हरिद्वार ग्रामीण विधायक और जिला प्रशासन पर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए हरिद्वार ग्रामीण विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद को खनन बाबा की संज्ञा दी डाली है।
कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी ने पत्रकारों को लालढांग क्षेत्र की रवासन नदी में चल रहा है खनन के वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि अवैध खनन पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। साथ ही सवाल खड़ा किया कि सरकार यह बताएं कि यह अवैध खनन किसके संरक्षण में चल रहा है। राजीव चौधरी ने हरिद्वार ग्रामीण विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद पर गंभीर आरोप लगाते हुए खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है उनका कहना है कि मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री के संरक्षण पर ही रवासन नदी में जेसीबी और पोकलैंड मशीनों द्वारा गहरे गहरे गड्ढे खोद दिए गए हैं जिससे किसानों की जमीन को कटान की आशंका बढ़ गई है उन्होंने कहा कि अवैध खनन के चलते 2013 में रवासन नदी में डूब कर तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि नदी में हो रहे अवैध खनन के चलते स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है जिससे वहां कभी भी झगड़े की स्थिति बन सकती है उन्होंने सरकार से मांग करें कि अवैध खनन करने वाले दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई करें नहीं तो कांग्रेस को अवैध खनन के खिलाफ आंदोलन करेगी।