वार्षिक उत्सव में हास्य कवि दीपक गुप्ता करेंगे प्रतिभाग -डॉ.विशाल गर्ग।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार द्वारा श्री महाराज अग्रसेन वार्षिकोत्व व पारिवारिक मिलन समारोह धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ 26 मार्च को गीत गोविंद बेंकट हाॅल में मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डॉ.विशाल गर्ग के मध्य हरिद्वार कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में सभी पदाधिकारियों को वार्षिकोत्व को सफल बनाने की जिम्मेदारियां सौंपी गयी। डॉ.विशाल गर्ग ने बताया कि वार्षिकोत्सव में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। हास्य कवि दीपक गुप्ता द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों के लिए कला, सामान्य ज्ञान, चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं को भी रखा जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य सद्भावना, सहयोग के साथ समाज में जागरूकता एवं अटूट निष्ठा का संचार करना है। मुख्य रूप से अतिथी वार्षिकोत्सव में सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज लगातार सामाजिक गतिविधियों में अपनी हिस्सेदारी निभाता चला आ रहा है। महाराज अग्रसेन के आदर्शो का प्रचार-प्रसार भी लगातार किया जाता है। वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को निभाएं। महामंत्री राजीव गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के हितों को लेकर सजग रहने की आवश्यकता है। संगठित होकर ही संगठन की कार्यप्रणाली को सुधारा जा सकता है। मिलजुल कर किए गए प्रयास अवश्य ही सफल होते हैं।
इस अवसर पर कमल अग्रवाल, आदित्य बंसल, डॉ.सुधीर अग्रवाल, वरूण अग्रवाल, विवेक गर्ग, विक्रम सिंह नाचीज आदि मौजूद रहे।