कुम्भ मेले के रंग। भजन संध्या में संत पर भक्तों ने उड़ाए ढाई करोड रुपए, घंटों होती रही लक्ष्मी की वर्षा, देखें अद्भुत वीडियो
सुमित यशकल्याण
कनीराम दास बापू महाराज
भजन संध्या में भक्तों ने बरसाए करोड़ों रूपए
हरिद्वार। अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़े के अंतर्गत महामंडलेश्वर कनीराम बापू सुरेंद्रनगर खालसा गुजरात की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सम्मानित सुप्रसिद्ध गायिका कोकिल कंठी गीताबेन रबारी एवं कीर्तिदान गढ़वी द्वारा मनमोहक भजन प्रस्तुत किए गए। भजन संध्या के दौरान भक्तों ने तकरीबन ढाई करोड़ रुपए बरसाए। इस दौरान महामंडलेश्वर कनीराम दास बापू महाराज ने कहा कि देश दुनिया में धर्म का प्रचार प्रसार करने में संत महापुरुषों की अहम भूमिका है। वैष्णव संत अपनी परंपराओं के साथ पूरे विश्व में अपना अलग स्थान रखते हैं। देवभूमि उत्तराखंड और पतित पावनी मां गंगा का किनारा सौभाग्यशाली व्यक्ति को प्राप्त होता है। भजन संध्या में श्रद्धालु भक्त मां की असीम कृपा का फल प्राप्त करते हुए कोरोना नियमों का पालन अवश्य करें।