कॉलोनी वासियों ने समाजसेवियों के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय का किया जीर्णोद्धार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। समाज के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं यह बात उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश चंद्र शास्त्री ने कही। उन्होंने कहा कि देश के सभी बच्चों को अच्छी और संस्कार देने वाली शिक्षा मिलनी चाहिए। समाज चाहे तो अपने नौनिहालों की इस आवश्यकता की पूर्ति सरकार पर आश्रित हुए बिना कर सकता है। प्रोफेसर शास्त्री विष्णु गार्डन स्थित गाँधी आश्रम के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 22 के भवन के हस्तान्तरण के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। भवन का जीर्णोद्धार वहाँ के निवासियों के सहयोग से लाखों रुपये खर्च करके किया गया था। उन्होंने विद्यालय कार्य में सहयोग करने वाले सभी समाजसेवियों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया। विद्यालय की शिक्षिकाओं से उन्होंने कहा कि उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के संस्कार पर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पद से बोलते हुए एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा ने इस शुभ कार्य में योग देने के लिए कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. शिव शंकर जायसवाल तथा उनकी टीम में शामिल विष्णु गार्डन निवासियों को साधुवाद दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि टीम के संरक्षण में विद्यालय निरंतर प्रगति करेगा। डॉ. जायसवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय में कराये गए निर्माण कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया। उन्होंने मोहल्ले द्वारा विद्यालय को गोद लिए जाने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर बच्चों ने सुन्दर गीत एवं नृत्य आदि का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाध्यापिका रेशू वर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मनोज गहतोड़ी ने किया। शिक्षा विभाग की अधिकारी रमा वैश, सभासद परमजीत सिंह गिल, राकेश चंद्रा, सुभाष मेहता, मन मोहन चोपड़ा, हरि बाबू अग्रवाल, अजय गुप्ता, ज्ञानेश अग्रवाल, पुनीत सोबती, ललित चौहान, दीपाली शर्मा, कल्पना चंद्रा, माया चौहान, आनंद चौहान, विद्यालय की शिक्षिकायें माला गिल तथा अनिता सेंगर सहित अनेक गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।