खाने में निकला कॉकरोच, ग्राहकों का रेस्टोरेंट में हंगामा, वीडियो वायरल…
हरिद्वार। हरिद्वार के सिडकुल स्थित मॉल में नामचीन रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच निकलने का मामला सामने आया है। खाने में कॉकरोच निकलने के बाद ग्राहकों ने रेस्टोरेंट के प्रबंधन और कर्मचारियों से इसकी शिकायत की, आरोप है कि रेस्टोरेंट्स के संचालक और कर्मचारियों ने उल्टे ग्राहक उसके साथ ही बदसलूकी कर दी… जिसके बाद ग्राहकों ने रेस्टोरेंट में जमकर हंगामा किया, हंगामे की किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। वायरल वीडियो में रेस्टोरेंट्स का मालिक खड़ा दिखाई दे रहा है और ग्राहक उसे सबक सिखाने की चेतावनी देते हुए हंगामा कर रहे हैं, मामले की शिकायत जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से की गई है।