चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारियों ने काला फीता बांधकर किया राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जानिए मांगे…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। गुरूवार को चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के प्रदेश व्यापी आंदोलन के प्रथम चरण के दूसरे दिवस भी काली फीती बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक धवन, संयुक सचिव रविन्द्र सिंह मंडल, अध्यक्ष कुमाऊँ भूपाल सिंह शाह, ऑडिटर शीशपाल ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को गंम्भीरता से नही लिया जा रहा है जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड शासन द्वारा आदेश-निर्देश देने के बाद भी महानिदेशक, निदेशक, कुलसचिव द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है, जोकि हिटलरशाही रवैया दर्शाता है, जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगे।
जिलाध्यक्ष शिवनारायण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष गुरुप्रसाद गोदियाल, मंगल लाल आर्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश चंद्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीवन भगत ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य आयुर्वेद, होम्योपैथी के कर्मचारियों के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 19 जुलाई तक काली फीती बांधकर यह विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। जल्द ही कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण ना होने की दशा में उग्र प्रदर्शन भी किया जा सकता है जिसका उत्तरदायित्व भी संबंधित विभागों का होगा।
प्रदर्शन करने वालों में शिवनारायण सिंह, राकेश भँवर, जीवन भगत, सिद्धार्थ, उमेश जितेंद, पूरण सिंह, घनश्याम, कामेंद्र, दीपक धवन, कमल, दुर्गा सिंह, धर्मसिंह, पवन, अवनीश, पप्पू सैनी, संजय, सुखपाल सैनी, मूलचंद चौधरी, भोपाल, शीशपाल, खुशाल मणि, बद्री प्रसाद, सचिन, महेश कुमार, दिनेश लखेड़ा, राजकिशोर, अरुण, नाथी, ताजबर सिंह, आसुतोष गैरोला, रजनी, अजय रानी, मुन्नी, संतोष अनिता, ममता, बाला, मिथलेश, विमलेश आदि उपस्थित रहे।