शहर कोतवाली पुलिस ने तड़ीपार और कनखल पुलिस ने शराब तस्कर किया गिरफ्तार
तड़ीपार अभियुक्त को जनपद सीमा में आना पड़ा महंगा, चढ़ा पुलिस के हाथ
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस नेbआपराधिक प्रवृत्तियों के व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान के क्रम अभि0 *सनी चौटाला पुत्र गुलशन चौटाला निवासी बिलकेश्वर रोड मेला अस्पताल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को मा0 न्याय0 अपर जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार के आदेशानुसार 15 दिन के लिए जिला बदर किया गया था।
उसके उपरांत भी अभियुक्त दिनांक 14 जनवरी को जिले की सीमा में अपने घर ब्रह्मपुरी के पास घूमता मिला जिसको धारा 3/10 गुडा अधिनियम के अंतर्गत गिर0 किया गया एवं न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला
SSI अनिल चौहान
कॉन्स्टेबल सुमित
कॉन्स्टेबल अनिल
स्कूटी से शराब तस्करी करते दबोचा अभियुक्त
हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है, मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 ’’ को साकार बनाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त को स्कूटी से देशी शराब की तस्करी करते हुए दबोचा गया।
बरामदगी का विवरण:-
एक अदद एक्टीवा स्कूटी संख्या UK-08-AQ-0623 व 24 पव्वे देशी शराब दबंग मार्का
गिरफ्तार अभियुक्त
ललित वैध पुत्र सुनील वैध निवासी बाल्मीकि बस्ती कनखल थाना कनखल जनपद हरिद्वार
पुलिस टीम-
1-उ0नि0 उमेश कुमार
2- कॉन्स्टेबल 407 सत्येंद्र रावत