सिंगल यूज पालीथीन पर नगर आयुक्त की बड़ी कार्यवाही, बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त, 01 लाख का लगाया जुर्माना…
हरिद्वार। धर्मनगरी में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने वाले दुकानदार पर नगर आयुक्त ने छापेमारी कर 01 लाख का जुर्माना लगाया। हर की पैड़ी क्षेत्र में निरीक्षण करने निकले नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने प्लास्टिक बेचते मिले व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने मुख्य बाजार स्थित प्लास्टिक के गोदाम के बारे में बताया। जिसके बाद नगर आयुक्त ने दुकान पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्लास्टिक के माल को सील किया और दुकानदार पर 01 लाख का जुर्माना लगाया। आपको बता दें कि हर की पैड़ी और दूसरे गंगा घाटों पर सिंगल यूज प्लास्टिक धड़ल्ले से बेची जा रही है। नगर निगम और प्रशासन की लगातार कार्रवाई भी प्लास्टिक बेचने वालों पर नाकाफी साबित हो रही है।