बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने हरिद्वार के निजी स्कूलों का किया निरीक्षण, लगातार मिल रही थी शिकायतें
निजी स्कूलों में व्याप्त मनमानी एवं अनियमितता की शिकायतों के चलते आज उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम ने मौका मुआयना किया तथा स्कूल संचालकों को व्यवस्थाएं सही करने के निर्देश दिए।
विदित हो कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम को शिकायत मिली थी कि जनपद हरिद्वार के कुछ स्कूलों में स्कूल संचालक अपनी मनमानी कर रहे हैं। आज उसी कड़ी में आयोग के सचिव एस. के. सिंह एवं सदस्य विनोद कपरवाण ने खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती दीप्ति यादव को साथ लेकर सिडकुल सहित चार स्कूलों का निरीक्षण किया। आयोग की टीम ने पाया कि विद्यालयों में विभिन्न अनियमितताएं व्याप्त हैं। जिन चार स्कूलों में आयोग की टीम पहुंची उनमे से दो बंद हो चुके थे। माउंट लिटरा जी स्कूल में चिकित्सा सुविधा का आभाव दिखा जबकि शेफील्ड स्कूल में शौचालय की व्यवस्था ठीक नहीं थी। जानकारी के अनुसार इस स्कूल में बालक बालिका शौचालय पृथक नहीं थे। वहीँ दूसरी और बच्चों के भारी बस्तों पर भी नाराजगी व्यक्त की गई। आयोग सचिव ने स्कूल संचालकों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।