मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर संतों का किया सम्मान, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर हुई चर्चा…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर संतो के साथ मुलाकात की। मुलाकात के दौरान योगी आदित्यनाथ ने संतों से राम मंदिर सहित कई विश्व पर चर्चा की, मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे संतों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत और सम्मान किया, संतों ने योगी के उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना के साथ यशस्वी होकर नेतृत्व करने की शुभकामनाएं दी।
हरिद्वार के प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर एवं महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पर संत मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें हरिद्वार सहित देश भर के कई साधु-संत पहुंचे थे, जिसमें मुख्यमंत्री ने सभी संतों का सम्मान किया, इस दौरान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा सहित कई मुद्दों पर भी चर्चा की गई।