मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अमर उजाला उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम में किया प्रतिभाग…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उधम सिंह नगर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुद्रपुर, उधम सिंह नगर स्थित एक निजी होटल में अमर उजाला द्वारा आयोजित अमर उजाला उत्कृष्टता सम्मान समारोह 2022 कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण, स्वास्थ्य, औद्योगिक विकास, शिक्षा, कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को अमर उजाला उत्कृष्टता स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों में हमेशा ऊर्जा का संचार होता है वह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणा स्रोत होते हैं, उन्होंने कहा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले लोगों को अमर उजाला आगे लाया इसके लिए मैं अमर उजाला की पूरी टीम को बधाई देता हूं, उन्होंने कहा अमर उजाला द्वारा सामाजिक कार्य करते हुए महिलाओं एवं सामान्य परिवारों को भी मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जाता रहा है, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के संकल्प अनुसार राज्य में समान नागरिक संहिता के लिये समिति का गठन कर दिया है। समिति की तीन बैठकें भी हो चुकी हैं जल्द ही ड्राफ्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा भ्रष्टाचार मुक्त करने हेतु 1064 ऐप लॉच किया गया है, जिसके अंतर्गत सरकार द्वारा 02 करोड़ का रिवॉलविंग फण्ड का भी प्रविधान भी कर दिया गया है, साथ ही ट्रैप मनी का भुगतान 15 दिन में किये जाने की भी व्यवस्था कर दी गई है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा सरलीकरण, समाधान, निस्तारण और संतुष्टि पर फोकस किया गया है, ताकि आम जनता के इस मंत्र के साथ सरकारी सुविधाएं पहुंचे। उन्होंने कहा किच्छा में एम्स की शाखा खुले जाने से आसपास की जनता को इलाज में आने वाली परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सड़कों के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही है, जल्द ही है रुद्रपुर क्षेत्र में बाईपास बनाया जाएगा, एवं गदरपुर में बाईपास निर्माण कार्य जल्द बनकर तैयार होगा। उन्होंने कहा दिल्ली-देहरादून हाईवे बनने से दोनों शहरों की दूरी करीब 02 घंटे में तय कर ली जाएगी, उन्होंने कहा हमारी सरकार पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने पर कार्य कर रही है। वहीं चारधाम परियोजना के अंतर्गत अब पहाड़ों की यात्रा भी सुगम एवं सुरक्षित है। उन्होंने कहा जल्द ही रुद्रपुर से कैलाश मानसरोवर तक की सड़क भी बनकर तैयार हो जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उद्योग एवं निवेश से राज्य को विकास के पथ पर आगे पहुंचाने का कार्य कर रहे है, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में इन आठ सालों में एक समृद्ध, शक्तिशाली तथा समरस भारत के साथ ही दुनिया का नेतृत्व करने वाला भारत बना है, विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभाओं की पहचान के साथ एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के विचार को साकार करने में उत्तराखण्ड का भी योगदान है। रामसेतु के निर्माण में गिलहरी के प्रयासों के सदृश हम संकल्पबद्धता के साथ इस दिशा में सहयोगी बने हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इस अवसर पर पूरे राज्य के अंतर्गत स्वच्छता, रक्तदान, संगोष्ठियां एवं सेवा के अन्य कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा हमने भी संकल्प लिया है कि हम आने वाले समय में उत्तराखंड को नशा मुक्त उत्तराखंड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर राज्य को देश का प्रत्येक क्षेत्र में नंबर वन राज्य बने इसके लिए सरकार लगातार कार्य कर रही है।
इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा, पद्मश्री बसंती देवी, पद्मश्री यशोधर मठपाल, महानिदेशक सूचना श्री बंसीधर तिवारी, संपादक दयाशंकर शुक्ल सागर, डी.डी. जोशी, उदय सिन्हा, भा.ज.यु.मो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, शिव कुमार अग्रवाल एवं अन्य लोग मौजूद रहे।