सेना में भर्ती कराने के नाम पर 1 लाख की ठगी,जानें मामला
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार ।सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर ₹1लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। थाना सिडकुल पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को साइबर क्राइम में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि विकास गौड़, निवासी शिवालिक गंगा नवोदय नगर ने शिकायत देकर बताया कि पिछले महीने 22 सितंबर को उनकी फोन पर एक अनजान कॉल आई ,कॉल करने वाले ने अपने आप को सेना का जवान बताया ,कॉल करने वाले ने वीडियो कॉल करके अपने अधिकारी से भी बात कराई, सभी ने सेना की वर्दी पहनी हुई थी। उन्होंने आर्मी में नई भर्ती होने की बात कही। सभी को वर्दी में देखकर उन्हें विश्वास हो गया और उनके झांसे में आकर उसने सेना में भर्ती होने के लिए अपनी पत्नी के खाते से दो बार आरोपी सतीश को क्रेडिट कार्ड से 49,999 रु का भुगतान कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।