व्हाट्सएप ग्रुप पर चैटिंग से हुआ विवाद, आपस में भिड़े उद्योगपतियो के दो गुट, जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
सुमित यशकल्याण
रुड़की। व्हाट्सएप ग्रुप में चैट के बाद भड़के एक पक्ष के लोगों ने लाठी डंडों के साथ दूसरे पक्ष के घर जाकर मारपीट कर दी।
आपको बता दें कि रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगपतियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना हुआ है जिसमें एक पोस्ट को लेकर एक उद्योगपति इतना भड़क गए कि कार में सवार होकर आवास विकास स्थित दूसरे उद्योगपति के आवास जा पहुंचे और गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। पूरी घटना की वीडियो भी वायरल हुई है जिसमें चार से पांच लोग कार में सवार होकर दूसरे पक्ष के घर पहुंचते है और पहले गाली गलौज करने लगते है। दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ती है तो कार में सवार आये पक्ष का एक युवक कार में से लाठी निकालकर दूसरे पक्ष पर हमला बोल देता है।वायरल हुई वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के एक वुजूर्ग मारपीट कर रहे लोगों को रोकने का प्रयास करते हैं लेकिन कार सवार दबंग जमीन पर गिराकर दूसरे पक्ष की पिटाई करते हैं। घर की महिलाएं रोते हुए रहम की गुहार मारपीट कर रहे लोगों से लगाती वीडियो में सुनाई देती हैं। घटना में उनके परिवार के दो से तीन लोगों को चोटें आई हैं।
इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी मनोज मेनवाल का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है।