चैंपियन ने किया क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण, “मेरी विधानसभा, मेरा परिवार” -कुंवर प्रणव चैंपियन।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार/खानपुर। प्रदेश में 02 दिन पहले हुई बारिश ने हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है। बालावाली क्षेत्र में गंगा के विकराल रूप ने बाणगंगा का तटबंध तोड़ दिया है। जिसकी वजह से हजारों बीघा कृषि भूमि जलमग्न और सिल्ट आ जाने से फसलें बर्बाद हो गई हैं। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण किया। उनके निर्देशों के बाद आज जिलाधिकारी सी. रविशंकर भी क्षतिग्रस्त तटबंध का निरीक्षण करने जाएंगे और लोगों की मौके पर ही समस्या सुनेंगे।
क्षेत्रीय खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि खानपुर विधानसभा क्षेत्र मेरे परिवार की तरह है और इस क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित करने के लिए उनके द्वारा 18 साल पहले गंगा और बाणगंगा में तटबंध का निर्माण करवाया गया था, जोकि बारिश के बाद उफनाई गंगा ने तोड़ दिया है, जिसकी वजह से हजारों बीघा फसल नष्ट हो गई है। उन्होंने जिलाधिकारी से बात करके जल्द इस क्षतिग्रस्त तटबंध की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिन किसानों की फसल बर्बाद हुई है उन्हें मुख्यमंत्री से मिलकर अधिक से अधिक मुआवजा दिलवाया जाएगा।