पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचे चंपत राय, श्रीमहंत रविंद्र पुरी से लिया आशीर्वाद…

हरिद्वार। श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने रविवार को अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी से आशीर्वाद लिया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचने पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने चंपत राय को मां की चुनरी ओढ़ कर स्वागत किया। दोनों के बीच राम मंदिर समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
अखाड़े में चुनरी ओढ़ाकर मां गंगा की मूर्ति भेंट करते हुए श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि उनका अगला जन्म किसी महामनीषी के रूप में तो चंपत राय जैसा हो। जिन्होंने भगवान राम के साक्षात हनुमान बनकर अयोध्या में राम मंदिर की पूरी कार्य योजना को संपूर्ण किया। उन्होंने चंपत राय के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने श्री राम जन्मभूमि न्यास क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का माला पहनाकर स्वागत कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर चंपत राय ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आभार जताते हुए कहा कि वे जब भी हरिद्वार आते हैं, पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी जाकर श्रीमहंत रविंद्र पुरी का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते। कहा कि राम मंदिर आंदोलन की भूमिका ही पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी में होने वाली बैठकों में बनती थी। पूरे संत समाज के सहयोग से आज राम लला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं।
प्रांत संगठन मंत्री अजय जी, भाजपा नेता डॉक्टर विशाल गर्ग, मयंक चौहान, भोला शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!