चमोली आपदा में केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने किया प्रशंसनीय कार्य- स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज

Haridwar/Tushar Gupta

हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य के चमोली में आई आपदा पर संत समाज ने संवेदनाएं व्यक्त की है। श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में जिस तरह से राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने सजगता और तत्परता के साथ बचाव कार्य शुरू किए हैं, वह प्रशंसनीय हैं, अभी शव निकाले जा रहे हैं और जिस तरह से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है यह भी प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने इस आपदा को प्राकृतिक का बड़ा संदेश बताते हुए कहा है कि जब व्यक्ति अपने हित के लिए जीने लगता है और प्राकृतिक का हनन और खनन करने लगता है तो इस तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ता है । उन्होंने कहा कि प्राकृतिक नियमों की अवहेलना नहीं होनी चाहिए नहीं तो इस तरह के संकट कभी भी आ सकते हैं, उन्होंने पर्यावरण और प्रकृति को सहेज कर रखने की बात कहते हुए आपदा में मृत लोगों के प्रति अपनी संवेदना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!