झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे बच्चों के साथ मनाया नववर्ष…
हरिद्वार। जहाँ नववर्ष को लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते है व जगह- जगह घूमने जाते हैं, वही हरिद्वार में सामाजिक संस्था कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने नववर्ष का स्वागत झुग्गी-झोंपड़ी में रह रहे बच्चों के साथ मिलकर किया। संस्था के कार्यकर्ताओ ने इन बच्चों को नववर्ष के उपलक्ष में समोसे व मिष्ठान बाँट कर नववर्ष का स्वागत किया। संस्था की अध्यक्ष वैशाली शर्मा ने कहा कि जहाँ लोग महंगे रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाते हैं, पहाड़ो में घूमने जाते हैं, अलग-अलग तरह से नववर्ष का स्वागत करते हैं वहीं यह बच्चे इन सभी चीजों से वँचित रह जाते हैं। कालेश्वर महादेव मानव सेवा ट्रस्ट ने इन बच्चों के चेहरों पर एक मुस्कुराहट लाने का प्रयास किया और बच्चों के साथ मिलकर नववर्ष का स्वागत किया। इस उपलक्ष में आशा रानी, नीरज सिरोही, शेफाली अरोड़ा, आरुष खत्री आदि उपस्थित रहे।