भाजपा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज, हंगामा का वीडियो हुआ था वायरल, देखें वीडियो
देहरादून।
नगर आयुक्त देहरादून और अन्य कर्मचारियों से बदसुलूकी करने पर भाजपा विधायक महेश जीना के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर बलवा, सरकारी कार्य में बाधा डालने और गाली गलौज करने, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। चालक संघ की तहरीर पर विधायक समेत अन्य चार लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। महेश जीना मंगलवार को नगर निगम ऑफिस पहुंचे थे जहां उन्होंने अपने चहेते को टेंडर ना मिलने पर नाराजगी जताते हुए खूब हंगामा काटा था।
हंगामे का वीडियो भी सामने आया था जिसमें सल्ट विधानसभा के भाजपा विधायक महेश जीना नगर आयुक्त गौरव कुमार को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। मामला मुख्यमंत्री के पास पहुंचने पर सीएम ने इसके लिए जांच कमेटी भी गठित की है कमिश्नर गढ़वाल मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं मुकदमा दर्ज होने के बाद विधायक महेश जीना ने नगर निगम प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।