विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सहित दो संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, ट्रस्ट को कब्जाने के आरोप, जानें…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शहर कोतवाली में कोर्ट के आदेश के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम और दो संत महंत निर्मल दास और धर्मदास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि उत्तरी हरिद्वार के सप्त सरोवर रोड भूपतवाला के विष्णु धाम आश्रम निवासी कमला देवी शिष्य स्वर्गीय स्वामी विष्णु देव ने कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराया है कि 2012 में संत विष्णु देव ब्रह्मलीन हो गए थे, तभी से ही उनकी ट्रस्ट को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा था, जून के माह में संत निर्मल दास कार लेकर आश्रम पहुंचे और जबरदस्ती धक्का-मुक्की कर संत से गेट खुलवाया, उक्त लोगों द्वारा संत से ₹500000 की मांग भी की गई ,
महिला संत ने आरोप लगाए हैं कि आरोपियों ने ट्रस्ट में घुसकर कब्जे का प्रयास किया और सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नितिन गौतम, महंत निर्मल दास और धर्मदास निवासी भूपतवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है