पुलिसकर्मी पर मकान कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज…
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मकान कब्जाने के आरोप लगे हैं कोर्ट के आदेश के बाद पुलिसकर्मी और उसकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक राकेश निवासी भिल्यान पाना, खानपुर कला तहसील गोहाना, जिला सोनीपत हरियाणा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2018 में पिता के निधन के बाद उनके दस्तावेज चेक किए तो एक इकरारनामा हरिद्वार स्थित संपत्ति का मिला।
ये संपत्ति वीरपाल से वर्ष 2018 में खरीदी थी। आरोप लगाया कि जब उसने वीरपाल से पिता के कब्जा लेने की बात पूछी तो उसने बताया कि वर्ष 2004 में नरेंद्र को किराये पर दे रखा था। उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया। उसने संपत्ति का फर्जी इकरारनामा अपनी पत्नी बबीता के नाम बनवा लिया।
पुलिस का रौब दिखाते हुए संपत्ति को खाली नहीं किया। आरोप है कि राकेश और उसका दोस्त गौरीश वर्ष एक सितंबर 2021 में हरिद्वार आए। विवेक विहार रानीपुर मोड़ स्थित पिता की संपत्ति पर पहुंचे तो यहां बबीता मिली। आरोप है कि महिला ने गाली-गलौज करते हुए हत्या कर शव को फिकवा देने की धमकी दी। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आर.के. सकलानी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।