गुरुकुल कांगड़ी के सहायक मुख्य अधिष्ठाता पर मुकदमा, जानिए मामला…
हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय के सहायक मुख्य अधिष्ठाता डॉ. नवनीत परमार पर कर्मचारी से मार पिटाई और गाली-गलौज के आरोप लगे हैं। आरोपों के बाद कनखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार रंजीत कुमार कश्यप, निवासी गुरुकुल कांगड़ी ने बताया कि वह गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में कार्यरत है 13 अप्रैल की शाम को डॉक्टर नवनीत परमार ने फोन करके उन्हें बड़े परिवार चौक पर बुलाया और वहां पर गाली-गलौज कर मारपीट की, आरोप है कि नवनीत परमार ने जान से मारने की धमकी देते हुए नौकरी से निकालने की भी धमकी दी, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।