मेला पुलिस ने बचाए 52 करोड़ रुपए,आप भी सुनिये मेला आईजी संजय गुंज्याल को

Haridwar/Tushar Gupta

संजय गुंज्याल ,आईजी,कुम्भ मेला 2021

हरिद्वार में होने जा रहे हैं कुंभ मेले के आयोजन में मेला पुलिस ने एक ही टेंडर में ₹52 करोड़ रु बचाए हैं यह संभव हुआ है मेला आई जी संजय गुंज्याल की दूरदर्शी सोच और अनुभव के चलते , दरअसल मेले में आधुनिक पुलिस सर्विलेंस सिस्टम लगाया गया है। जिसके तहत मेले के सुरक्षित और सफल आयोजन के लिए मेला क्षेत्र में 278 सिक्स सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस सिस्टम में कई तरह के फीचर्स हैं, मेले के दौरान किसी भी चिन्हित एरिया में बिना वायर के पुलिस अनाउंसमेंट करके भीड़ नियंत्रण व सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश दे सकती है । इसके साथ ही यह सिस्टम मेले में बिना मास्क के लोगों को अलर्ट करने के साथ अगर कोई रॉन्ग साइड से आता है तो उसे भी अलर्ट करने का काम करेगा ।मेला आई संजय गुंज्याल ने बताया कि पहले इसका टेंडर ₹65 करोड़ में किया गया था। जो कि कोविड-19 की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था उसके बाद कोविड-19 की वजह से मेले के स्वरूप में हुए परिवर्तन को देखते हुए हमने इस टेंडर को रिवाइज किया था। हमारे जो अस्थाई क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगने थे उन्हें भी हमने कम कर दिया था ।उसके बाद अब जो टेंडर फाइनल हुआ है वह 11 करोड का हुआ है जिसमें जीएसटी लगाकर फुल टेंडर की लागत 13 करोड़ की है अब यह कार्य शुरू हो गया है पहले यह टेंडर 65 करोड़ का किया गया था। अब यह टेंडर 13 करोड़ में हुआ है , जो कुम्भ मेले के सफल और सुरक्षित आयोजन में कारगर साबित होगा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!