अकादमिक सपोर्ट केंद्र पर की गई बच्चों की कैरियर कॉउंसलिंग…
हरिद्वार। लुमिनस कंपनी एवं हैप्पी हॉरिजोन्स ट्रस्ट के तत्वावधान में मेहवड़ कला में चल रहे अकादमिक सपोर्ट केंद्र पर बच्चों की कैरियर कॉउंसलिंग की गई। कक्षा 10 के बाद उन्हें क्या करना है उसको लेकर एक सेशन हुआ जिसमे उन्हें विभिन्न जानकारी दी गयी की। भविष्य में वें क्या कर सकते है बच्चो को बताया गया कि अगर आप एक टीचर बनना चाहते है तो क्या करना पड़ेगा और एक इंजीनियर बनना है तो कैसे पढ़ाई करनी है और अगर डॉक्टर बनना है तो क्या करना होगा बच्चों को सभी जानकारी दी गयी और सभी बच्चों ने इस जानकारी को भली भांति समझा और जाना। इस सत्र में हैप्पी हॉरिजोन्स ट्रस्ट के फाउंडर क्षितिज आनंद, प्रोजेक्ट हेड विनय कुमार, यशपाल सैनी रिटायर्ड टीचर रामप्रसाद, संदीप सैनी और लैप प्रोजेक्ट के सभी टीम मेंबर कुलदीप सैनी, संदीप सैनी, मनप्रीत सिंह, नीलम सैनी, कमलेश धीमान, अनीता सैनी, रश्मि उपस्थित रहे।