बद्रीनाथ दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की कार अलकनंदा में गिरी, तीन की मौत, तीन घायल…
चमोली / उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
जोशीमठ। बद्रीनाथ दर्शन करके लौट रहे यात्रियों की कार अलकनंदा में गिर जाने से 03 यात्रियों की मौत हो गई है घायल 03 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, यात्री नोएडा के रहने वाले हैं जो बद्रीनाथ के दर्शन करके केदारनाथ के लिए जा रहे थे। अचानक जोशीमठ के पास अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में जा गिरी, जिसमें 03 यात्रियों की मौत हो गई है और 03 घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कार में थे ये छह यात्री…
पुलिस के मुताबिक कार में हरेंद्र सेक्टर 11 नोएडा, सुशील अवाना सेक्टर 12, अक्षित चौहान सेक्टर 46, दीपक सेक्टर 27, अरविंद सेक्टर 82, संदीप तंवर सेक्टर 11 (सभी निवासी नोएडा) सवार थे। मृतकों और घायलों के नाम की पहचान अभी नहीं हो पाई है। गोपेश्वर थानाध्यक्ष आरएस रौतेला ने बताया कि यात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद केदारनाथ जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया।