घटटू घाट में कैम्प कारोबारियों ने चलाया सफाई अभियान, जानिए…
घटटूघाट। नव वर्ष के आयोजन का सकुशल समापन हो जाने के बाद घट्टू घाट कैंप एसोसिएशन द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया। संदीप राणा के नेतृत्व में चलें सफाई अभियान में बड़ी संख्या में कैंप कारोबारियों ने शामिल होकर सफाई अभियान चलाया। इस मौके पर कैंप क्षेत्रों के साथ-साथ नदी से बड़ी मात्रा में कूड़ा कचरा निकाल कर कैंप कारोबारियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर संदीप सिह राणा, विकास यदाव, अनिल नरेंद्र आशिष, मनोज, विकास, विवेक राठी आदि बड़ी संख्या में कारोबारी मौजूद रहे।