हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी की सुरक्षा में बड़ी सेंध
चोरों का दुस्साहस।
मंदिर के दानपात्र से चुरा ले गए पैसा।
सोने चांदी के आभूषण भी हुए चोरी।
हर की पैड़ी परिसर के लक्ष्मी नारायण मंदिर की घटना।
पुलिस मौके पर पहुंचकर कर रही मामले की जांच।