ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु ने ऑस्ट्रेलिया में छोड़ी उत्तराखण्ड की छाप, महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के कार्यो की हुई प्रशंसा…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बेटी बचाओ, बेटी पढाओं की उत्तराखण्ड की ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान सिडनी में ‘राजदूत’ मनप्रीत वोहरा और ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायोग के साथ शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उत्तराखंड में महिला सशक्तिकरण और बाल विकास के संबंध में चर्चा की गयी। चर्चा के दौरान ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने बताया कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार महिलाओं के सशाक्तिकरण और बाल विकास पर बेहद गम्भीर हैं और इस दिशा में तेजी से काम कर रही है। जिसमें बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों पहलू पर सकारात्मक चर्चा हुई। एम्बेसडर मनप्रीत वोहरा ने ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी के सामाजिक कार्यों और महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए प्रयासों की काफी सराहना की और निकट भविष्य में सहयोग से कार्य करने की बात कही गयी।
इस दौरान ब्रांड एम्बेसडर डॉ. मनु शिवपुरी ने स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र (सिडनी भारतीय अधिकारिक दूतावास) के निदेशक मिस नियति मेहता के साथ भी भेंट की। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड की कला एवम् समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को प्रोत्साहित करने पर चर्चा की गयी। निदेशक नियति मेहता ने उत्तराखंड में बाल शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के प्रति डॉ. मनु शिवपुरी द्वारा किए गए कार्याे की प्रशंसा की साथ ही निकट भविष्य में उत्तराखंड को आर्ट और कल्चर पर सहयोग देना का आश्वासन दिया।