शादी का दबाव बना रही प्रेमिका को प्रेमी ने उतारा मौत के घाट, जानिए मामला…
हरिद्वार। थाना सिडकुल क्षेत्र में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है। प्रेमिका युवक पर शादी करने का दबाव बना रही थी। जिसके चलते दोनों के बीच में झगड़ा हुआ और प्रेमी ने दुपट्टे से गला घोट कर प्रेमिका की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र की नेहरू कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनके यहां किराए पर रहने वाले युवक के कमरे में युवती का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक युवती की पहचान सरिता निवासी बैरागी कैंप के रूप में हुई, मकान मालिक ने बताया कि युवक का युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, वह रोज उससे मिलने कमरे पर आया करती थी, तभी मौके पर आरोपी अमित निवासी मेरठ, यूपी, भी पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि वह उससे प्यार करता था पिछले कई दिनों से वह शादी करने का दबाव बना रही थी, अभी वह शादी नहीं करना चाहता था जिसके चलते दोनों के बीच में झगड़ा हो गया और उसने दुपट्टे से गला दबाकर सरिता की हत्या कर दी, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।