ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ केमिस्ट & ड्रगिस्ट की 50वीं वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर किया गया आयोजित…
हरिद्वार। केमिस्टों की राष्ट्रीय संस्था AIOCD (ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ़ केमिस्ट & ड्रगिस्ट) की स्वर्णिम 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशव्यापी रक्तदान मिशन के तहत हरिद्वार केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र पर रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में रक्तदान के प्रति अपूर्व उत्साह रहा। शिविर में 165 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया, रक्तदान पूर्व जांच के पश्चात 143 रक्तदानियों द्वारा सफलतापूर्वक महादान किया।
22 रक्तदानी स्वास्थ्य कारणों से रक्तदान नहीं कर सके।
शिविर में AIOCD के कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, अजय गर्ग, अनिल अरोड़ा, पंकज गोयल, विक्रम गुलाटी, तुषार गाबा, शेखर सतीजा, अनिल झाँब, विशाल अनेजा, मनीष लखानी, नवीन जुनेजा, सुमित बंसल, अमित विरमानी, अनुज चाँदना, अम्बर गोयल, प्रशांत अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।