एसडीआईएमटी संस्थान एवं रोटरी क्लब हरिद्वार सैंट्रल द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन…
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी संस्थान में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने मिलकर लगभग 69 यूनिट का रक्तदान किया।
संस्थान की निदेशक डॉ.जयलक्ष्मी ने बताया कि इन दिनों हरिद्वार के आस-पास के गांवों में डेंगू का अत्यधिक प्रकोप फ़ैला हुआ है, जिसके चलते प्लेटलेट्स की कमी हो रही हैं। ऐसे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाना अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है। इसी के चलते बुधवार को हमारे संस्थान में भी एक रक्तदान शिविर का आयोजन रोटरी क्लब हरिद्वार सैंट्रल के माध्यम से माँ गंगे ब्लड सेन्टर द्वारा लगाया गया।
संस्थान की ओर से रक्तदान करने वालों में अनुराग गुप्ता, रजिस्ट्रार, धरणीधर वाग्ले, दीपक अरोड़ा, अमनदीप, आलोक चौबे, अभिषेक, अनिमेश, धीरज, पुनित कुमार, गौरव, हितेश कुमार, मो.जावेद, अमन कुमार, हसन, अर्पित तौमर, विकास तिवारी, अकुंर वर्मा, बादल राठी, आयुश भट्ट, हितेश सुदन, रितिक धीमन, अंशु, अवि धीमान, विनय कुमार, सौरभ, आदित्य, शिवम, निमिश मलिक, विशाल, अनिल दीवान, चैतन चौधरी आदि शामिल रहें।
इस अवसर पर संस्थान की और से डॉ. जयलक्ष्मी, अशोक कुमार गौतम, कीर्ति चुग, मितांशी विश्नोई, देवेन्द्र सिंह रावत, पंकज चौधरी, रितिका कौशिक, अंजुम, दीप्ति चौहान, आशीष कुमार, ज्योति राजपूत, अभिलाषा चौहान एवं रोटरी क्लब की और से मनु मल्होत्रा, दिनेश कपूर, विनय कुमार, विनीश मेहता, दीपक अरोड़ा, निमीश वालिया, आशीष शुक्ला, अनिल दीवान आदि उपस्थित रहे।