तपस्थान तीसरी पातशाही गुरु अमरदास सतीघाट कनखल में रक्तदान शिविर हुआ संपन्न, 55 यूनिट हुआ रक्तदान भेजा गया एम्स ऋषिकेश…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। रविवार को तपस्थान तीसरी पातशाही गुरु अमरदास सती घाट कनखल, हरिद्वार में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया जिसका उद्घाटन तपस्थान के प्रमुख महंत रंजय सिंह महाराज और तप स्थान की संचालिका श्रीमती बिन्नीनिंदर कौर सोढ़ी ने संयुक्त रूप से किया। पांच घंटे तक चले रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त एकत्र हुआ जिसे ऋषिकेश एम्स से आई चिकित्सकों की टीम के सुपुर्द किया गया और यह रक्त एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक में जमा किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजक मंडल के प्रमुख सदस्य अनिल अरोड़ा, सरदार गजेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, गौरव अरोड़ा, तुषार गाबा एवं शेखर सतीजा ने शिविर को सफल बनाने में सक्रिय एवं महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
तपस्थान तीसरी पातशाही गुरु अमरदास के प्रमुख महंत रंजय सिंह महाराज ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है, रक्तदान कर हम किसी के जीवन को बचाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है गुरु नानक देव जी, गुरु अमरदास जी और गुरु गोविंद सिंह जी ने हमेशा मानव कल्याण के लिए कार्य किया है। तप स्थान की संचालिका श्रीमती बिन्नीनिंदर कौर सोढ़ी ने कहा कि सामाजिक कार्यों में तप स्थान हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता रहता है और मानव सेवा की भावना से रक्तदान शिविर लगाया गया उन्होंने शिविर को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।