बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला, हमारी परंपराओं और संस्कारों पर हमला- अवधेश शिवपुरी
हरिद्वार/ सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट (इंडिया) के राष्ट्रीय पार्षद व उत्तराखंड इकाई के प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं प्रेस क्लब हरिद्वार की कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य अवधेश शिवपुरी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके पारिवारिक मित्र जेपी नड्डा पर हुए हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हमारी संस्कृति और परंपरा में हिंसा का कोई स्थान नहीं है ।भारत ने ऐसे लोगों को जन्म दिया है जिनमें गुरु नानक देव, कबीर, गौतम बुद्ध से लेकर महात्मा गांधी तक सभी ने अहिंसा को सर्वोपरि माना है और आज तक विश्व में हमारी यही पहचान कायम है ।
प्रेस को भेजे एक बयान में अवधेश शिवपुरी ने कहा कि राजनीति का लक्ष्य लोक कल्याण रहा है और लोक कल्याण की अवधारणा संवाद की बुनियाद पर बनती है । संवाद और सहमति ही जनतंत्र की पहचान है । इसलिए जनतंत्र में हिंसा से सदैव खतरे और चुनौतियां ही पैदा होंगे । यह हमला नड्डा पर न होकर हमारी परंपरा और संस्कार पर हमला है इसलिए ऐसे हमलों का पुरजोर विरोध किया जाना आवश्यक है।