हरिद्वार आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे पीएम के मन की बात…
हरिद्वार। रविवार को हरिद्वार आ रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के दौरे को लेकर प्रदेश और जिला संगठन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। पार्टी प्रमुख के स्वागत के लिए शहर के चौराहों पर स्वागत बोर्ड लगाए गए हैं। हरिद्वार दौरे पर नड्डा कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज के ऑडिटोरियम में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का मन की बात कार्यक्रम सुनेंगे। इसके बाद शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रदेश कोर कमेटी के साथ बैठक करेंगे और शाम को गंगा आरती में भी शामिल होंगे। नड्डा के हरिद्वार दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित प्रदेश कई बड़े भाजपा नेता मौजूद रहेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने बताया कि दौरे को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। पार्टी प्रमुख के स्वागत व अन्य तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।