बाढ़ प्रभावितों का हाल-चाल पूछने जाना भाजपा विधायक को पड़ा भारी, ग्रामीणों ने रास्ता रोका, गनर की की पिटाई, जानिये मामला…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
उत्तराखण्ड / उधमसिंहनगर। पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के पुत्र बीजेपी विधायक सौरभ बहुगुणा बुधवार को उधमसिंहनगर जिले में बाढ़ ग्रस्त लोगों का हाल-चाल पूछने के लिए पहुंचे थे, तभी ग्रामीणों ने उनका रास्ता रोक लिया और अपनी मांग करने लगे, तभी गनर ने ग्रामीणों को हटाने का प्रयास किया, गुस्साये ग्रामीणों ने गनर की जमकर पिटाई कर दी। घायल गनर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भाजपा विधायक सौरव बहुगुणा अपने गनर अमित कुमार के साथ लोका, गोठा, गुरु नानक क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त लोगों का हाल चाल पूछने पहुंचे थे। लौटते समय गोठा गांव के ग्रामीणों ने विधायक का रास्ता रोक दिया और अपने गांव को राजस्व गांव बनाने की मांग करने लगे, तभी गनर अमित कुमार ने ग्रामीणों को रास्ते से हटाने का प्रयास किया, गुस्साए ग्रामीणों ने गनर अमित कुमार की जमकर पिटाई की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल गनर अमित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने गनर अमित कुमार की तहरीर पर सत्येंद्र, अविनाश, सुरेंद्र, दिलीप सिंह, जोगिंदर व राजेंद्र प्रसाद सहित 15 अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज़ कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।