बेमन से बीजेपी नेताओं ने की “मन की बात” सरेआम चर्चा, जानिए…
हरिद्वार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता से की जाने वाली “मन की बात” के कल 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं। जिसको लेकर बीजेपी द्वारा हरिद्वार में भी एक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता करने पहुंचे थे, जहां उनके साथ पूर्व केबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण के पूर्व विधायक स्वामी यतिश्वरानंद, हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी किरण सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल और शहर विधायक मदन कौशिक, संयोजक लव शर्मा भी मौजूद रहे।
पहले तो मदन कौशिक डॉ निशंक के पहुंचने के 10 मिनट बाद प्रेस वार्ता में पहुंचे, जहां निशंक और पूर्व कैबिनेट मंत्री सहित सभी लोग मदन कौशिक का इंतजार करते रहे, लेट पहुंचे मदन कौशिक के आने के बाद प्रेस वार्ता शुरू की गई, जिलाध्यक्ष ने सबसे पहले मंच पर आसीन सभी माननीयो को नाम से संबोधित करते हुए प्रस्तावना के लिए मदन कौशिक को आमंत्रित किया, मदन कौशिक ने डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का नाम लिया, इसके बाद उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा लिए गए मंच पर बैठे सभी लोगो को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी, इसके बाद कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने विचार रखे। बाद में धन्यवाद के लिए माइक स्वामी यतिश्वरानंद को सौंपा गया। स्वामी ने मात्र एक नाम सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का लिया, उन्होंने ना तो जिलाध्यक्ष, ना जिला पंचायत अध्यक्ष खासतौर पर मदन कौशिक सहित किसी का नाम भी अपनी जुबान से नहीं लिया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिसके बाद सरेआम चर्चा हो रही है कि बेमन से भाजपा नेता करके गए मन की बात।