बीजेपी ने हरिद्वार में दिया बलात्कार के आरोपी विधायक को टिकट, कोर्ट ने दिए दोबारा जांच के आदेश, पुलिस ने लगा दी थी एफआर, जानिए मामला…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार। उत्तराखंड बीजेपी ने चुनाव में अपने प्रत्याशियों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी है। हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर विधानसभा सीट से एक बार फिर बीजेपी ने मौजूदा विधायक सुरेश राठौड़ को अपना प्रत्याशी बनाया है। सुरेश राठौर के ऊपर थाना बहादराबाद में भाजपा नेत्री के साथ बलात्कार का मुकदमा दर्ज चला रहा है। उसके बावजूद भी सुरेश राठौड़ को प्रत्याशी बनाकर पार्टी ने कांग्रेस के हाथों बैठे-बिठाए बड़ा चुनावी मुद्दा दे दिया है।
बता दें कि बहादराबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली भाजपा नेत्री ने विधायक सुरेश राठौड़ के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। उसके बाद पीड़िता ने अपना मुकदमा वापस लिए जाने की बात कही थी। जिस पर पुलिस ने एफआर रिपोर्ट लगा दी थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हरिद्वार के सीजेएम मुकेश चंद्र आर्य ने पुलिस की रिपोर्ट को रिजेक्ट करते हुए हरिद्वार पुलिस को दोबारा से इस मामले में जांच करने के आदेश दिए हैं।
बहादराबाद पुलिस ने बताया…
थाना बहादराबाद एसओ रणवीर चौहान ने बताया कि कोर्ट ने कुछ बिंदुओं पर दोबारा से जांच करने के आदेश दिए हैं। उनके थाने में एक ही महिला दरोगा है पूनम, जो इस मामले की जांच कर रही हैं, जल्दी ही जांच कर कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जाएगी।
सुरेश राठौर को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस पार्टी ने बड़ा हमला बोला है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा का चरित्र सभी के सामने आ गया है। पार्टी ने बलात्कार के आरोपी विधायक को एक बार फिर टिकट देकर अपना चेहरा जनता के सामने उजागर कर दिया है। चुनाव में जनता इस बार भाजपा को जरूर जवाब देगी।