मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ट्रस्टी बिंदु गिरि का निधन, दी भू-समाधि…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ट्रस्टी व विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज रजि. 751 की महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमति बिंदु गिरि के आकस्मिक निधन से सन्त समाज व गोस्वामी समाज में शोक की लहर दौड़ गई। श्रीमति बिंदु गिरि का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में गाजे-बाजे के साथ तीर्थ नगरी के प्रमुख चौराहों से शोभायात्रा निकालकर भू-समाधि दी गई। बता दे कि ब्रह्मलीन बिंदु गिरि गोस्वामी समाज के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय महंत राजेंद्र की धर्मपत्नी हैं और वे बड़ी सरल स्वभाव मृदुभाषी समाज सेवी महिला थी। उनके निधन से गोस्वामी समाज की अपूर्णीय छती हुई है।

बिंदु गिरि के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट की ट्रस्टी बिंदु गिरि के निधन से उन्हें गहरा आघात पहुंचा है वह बड़ी दयालु मृदुभाषी समाजसेवी कुशल व्यवहार की धनी थी उन्होंने जीवन पर्यंत श्री मनसा देवी की पूजा-अर्चना कर विश्व के कल्याण की कामना की, उनका परिवार सदा मां मनसा देवी को समर्पित रहा है। वे गोस्वामी समाज का भी प्रदेश महिला अध्यक्ष के रूप में प्रतिनिधित्व करते हुए समाज सेवा व गोस्वामी समाज के लिए समर्पित भाव से अच्छे कार्य करती थी। श्री मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राज गिरि व अनिल शर्मा ने संयुक्त रूप से दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन बिंदु गिरि सदैव श्रद्धालु भक्तों को सुविधाएं दिलाने के लिए ट्रस्ट में अपनी बात रखती थी। मां मनसा देवी मंदिर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो ऐसा उनका मानना था।

विश्व गुरु शंकराचार्य दशनाम गोस्वामी समाज के राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद गिरि ने ब्रह्मलीन बिंदु गिरि को गोस्वामी समाज की ओर से माला और शॉल ओढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि ब्रह्मलीन बिंदु गिरि के आकस्मिक निधन से गोस्वामी समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है वे सदैव गोस्वामी समाज के प्रति सजगता से संपूर्ण समर्पित थी, उन्होंने गोस्वामी समाज को उत्तराखंड में जोड़ने का काम किया। उनके निधन से गोस्वामी समाज नि:शब्द है। राष्ट्रीय संस्थापक संरक्षक महेश पुरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश गिरि ने संयुक्त रूप से बिंदु गिरि के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उत्तराखंड के एक मजबूत व्यक्तित्व की धनी के निधन से गोस्वामी समाज को गहरा आघात हुआ है, भारत का समस्त गोस्वामी समाज अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करता है। प्रदीप शर्मा ने कहा कि सर्व समाज के लिए समर्पित थी ब्रह्मलीन बिंदु गिरि।

श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले निरंजनी अखाड़े के संतो-महंतो में राज गिरि, महंत रवि पुरी, गोस्वामी समाज की ओर से प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गिरि, प्रदीप शर्मा, जिलाध्यक्ष धीरज गिरि, शिवांग गिरि, महेश गिरि, गिरि, पंकज गिरि, पवन गिरि, अंकित गिरि, सीमा गिरि, संगीता गिरि, भावना गिरि, तमन्ना गिरि, अनूप गिरि, दीपक शर्मा, अजीत कुमार, स्वामी राम स्वरूप, रामानंद, राजीव गिरि, अमित गिरि, मोहित गिरि, अनिल गिरि, प्रदीप शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा, मुकेश आहुजा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!