बिजनौरी महासभा ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी हुए शामिल, यह अतिथि भी रहे मौजूद
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। बिजनौर जी महासभा द्वारा मध्य हरिद्वार के होटल में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया, कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी शिरकत की, कार्यक्रम में फूलों की होली खेली गई साथ में कलाकारों ने होली के भजनों पर गीत प्रस्तुत किए।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि होली का पर्व आपस में मिलजुल कर मनाना चाहिए होली आपसी सौहार्द का पर्व है महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना में होली का बहुत महत्व है।
बिजनौरी महासभा के अध्यक्ष बलराम सिंह ने बताया कि हर साल महासभा बड़े हर्षोल्लास के साथ होली मिलन कार्यक्रम आयोजित करती है, इसी कड़ी में कोविड-19 लाइन का पालन करते हुए इस बार भी होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बिजनौरी महासभा से जुड़े सभी लोग परिवार के साथ शामिल हुए।
इस मौके पर ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौड़ ,स्वामी प्रबोधनंद महाराज ,महासभा के अध्यक्ष बलराम सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ एचके सिंह, मयंक चौहान आदि मौजूद रहे।