बड़ी खबर। हरिद्वार में आज जिला प्रशासन ने हटवाई दो मजार, देखें वीडियो…
हरिद्वार। हरिद्वार में आज शनिवार को दो अवैध मजारे ध्वस्त की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद अवैध धार्मिक स्थलों के खिलाफ एक बार फिर अभियान शुरू हुआ है। हरिद्वार में प्रशासन ने जमालपुर कलां में प्राइमरी स्कूल के अंदर बनी अवैध मजार को ध्वस्त किया। उसके बाद जगजीतपुर में मेन रोड के किनारे बनी एक मजार ध्वस्त किया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान प्रशासन ने काफी सतर्कता बरती और दोनों ओर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ते को रोका गया। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने हरिद्वार में और भी अवैध धार्मिक स्थलों को चिन्हित किया है। आने वाले समय में उन पर भी कार्रवाई हो सकती है।