बड़ी खबर। आफत की बारिश की चपेट में आया प्रसिद्ध मां चंडी देवी मंदिर, भूस्खलन की चपेट में आई कई दुकानें, श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक, देखें वीडियो…
हरिद्वार। लगातार हो रही बारिश से हरिद्वार में चंडी देवी मंदिर की पहाड़ी पर भी लैंडस्लाइड हुआ है। यहां मंदिर परिसर में बनी दुकानों के पिछले हिस्से से मलबा नीचे गिर गया है। जिससे दुकानों की दीवार ढह जाने का खतरा बना हुआ है। सुरक्षा के मद्दे नजर प्रशासन ने तीन दुकानों को खाली कराकर मंदिर में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी है। वहीं चंडी देवी रोपवे को भी बंद किया गया है। एसडीएम अजय वीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उनका कहना है कि एहतियातन मंदिर में श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगाई गई है। बारिश के रुकने पर जल्द यात्रा को सुचारू कर दिया जाएगा।