बड़ी खबर। सीएम की सुरक्षा में लगे कमांडो ने गोली मारकर की आत्महत्या, जानिए कारण…
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में लगे कमांडो ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कमांडो प्रमोद रावत ने सीएम आवास में बने बैरक में ही खुद को गोली मार ली। सूत्र बता रहे हैं कि प्रमोद रावत पारिवारिक काम से छुट्टी की मांग कर रहे थे। लेकिन छुट्टी नहीं मिलने के कारण प्रमोद रावत तनाव में चल रहे थे। जिसके चलते उन्होंने आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में कई सुरक्षा कमांडो तैनात रहते हैं। इन सुरक्षा कमांडो की ड्यूटी काफी चुनौतीपूर्ण होती है। कमांडो को मुख्यमंत्री के साथ हरदम साए की तरह रहना पड़ता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और डीजीपी अशोक कुमार ने कमांडो की मौत पर दु:ख व्यक्त किया है।