बड़ी खबर। ढाई लाख की स्मैक के साथ तस्कर पंकज गिरफ्तार, जानिए रानीपुर पुलिस को कैसे मिली सफलता…
हरिद्वार / रानीपुर। मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी अजय सिंह के निर्देशों पर काम कर हरिद्वार पुलिस ने स्मैक तस्कर गिरोह का भंडाफोड करते हुए शनिवार को गिरोह के सरगना पंकज कुमार को पथरी पावर हाऊस से 25.10 ग्राम अवैध स्मैक व इलेक्ट्रिक तराजू के साथ दबोचने में सफलता हासिल की।
पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि अभियुक्त पंकज अपने साथियों के साथ मिलकर जेकेटी बॉर्डर, कृपाल नगर एवं रामधाम के इलाकों में सक्रिय रूप से नशे की तस्करी कर रहा है। मासूम लड़कों का अपना शिकार बना रहा अभियुक्त जेकेटी बॉर्डर के पास रहने वाले लोगों एवं रिक्शा चालकों को पुलिस की आवाजाही की सूचना देने के लिए ₹300/- प्रतिदिन पेमेंट करता था।
लगातार कई कोशिश करने के पश्चात पुलिस टीम ने आखिरकार इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड पंकज को दबोचा। नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की कुण्डली तैयार करने का काम जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त…
पंकज कुमार पुत्र राजेंद्र, निवासी रावली महदूद सिडकुल, हरिद्वार।
बरामद माल…
1- 25.10 ग्राम स्मैक (बाजार मुल्य करीब ₹2.50 लाख)
2- इलेक्ट्रिक तराजू।
पुलिस टीम…
1- SI अर्जुन कुमार।
2- HC कुंदन सिंह।
3- C यशवंत।