बड़ी खबर। एसएसपी की गाड़ी को स्कूटी सवार ने मारी पीछे से टक्कर, गाड़ी का बंपर टूटा, देखें वीडियो…
हरिद्वार। एसएसपी अजय सिंह के गाड़ी में तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने पीछे से टक्कर मार दी है। घटना ऋषिकुल तिराहे के पास की है जहां एसएसपी अजय सिंह सोमवती अमावस्या स्नान की ब्रीफिंग करने के लिए ऋषिकुल जा रहे थे, तभी चौराहे से पहले पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने गाड़ी में तेज टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि एसएसपी की गाड़ी का बंपर टूट गया, मौके पर भीड़ जमा हो गई है, पहुंची पुलिस भी मामले की जानकारी ले रही है, गनीमत रही कि स्कूटी सवार के चोट नहीं आई है।