बड़ी खबर। कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का इस्तीफा। जानिये कारण…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। सचिवालय में देर शाम चल रही कैबिनेट की बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मौखिक इस्तीफा देने की बात कहकर नाराज होकर बैठक को बीच में ही छोड़ कर चले गए हैं। उसके बाद से ही हरक सिंह रावत की इस्तीफे की बात कहीं जा रही है ।
दरअसल कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाए जाने की मांग लगातार हरक सिंह रावत कर रहे हैं पिछले कैबिनेट की बैठक में भी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई थी। उसके बाद उन्हें आश्वासन दिया गया था कि अगली बैठक में मेडिकल कॉलेज का प्रस्ताव आ जाएगा, लेकिन इस बार भी बैठक में यह प्रस्ताव ना आने से डॉ. हरक सिंह रावत का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह इस्तीफा देने की बात कहकर बैठक छोड़कर चले गए, उनके बाद बीजेपी विधायक उमेश की इस्तीफे की भी चर्चा जोरों से फैल गई। देर रात तक हरक सिंह रावत को मनाने का सिलसिला जारी है।
शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज बनाने की मांग को लेकर जरूर उन्होंने कैबिनेट बैठक में नाराजगी व्यक्त की है लेकिन इस्तीफे जैसी कोई बात नहीं है