बड़ी खबर। हरिद्वार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में हाहाकार, 02 दिन में बढ़े सर्किल रेटो पर नहीं हुई एक भी रजिस्ट्री, जानिए कारण…
हरिद्वार। हरिद्वार में बढ़े जमीनों के सर्किल रेट के बोझ तले दबे जमीन खरीदने वाले ग्राहक दोहरी मार झेलने को मजबूर हैं। दरअसल हरिद्वार रजिस्ट्रार कार्यालय में 02 दिन बीत जाने के बाद भी नए सर्किल रेट फीड नहीं किए जा सके हैं, जिसका खामियाजा ग्राहकों को उठाना पड़ रहा है। 02 दिनों में बढ़े हुए सर्किल रेट पर एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई है।
मसूरी, कोलकाता, दिल्ली और देश के अलग-अलग स्थानों से हरिद्वार में जमीन खरीदने पहुंचे ग्राहक सिस्टम की लापरवाही के चलते मायूस वापस लौट रहे हैं। मसूरी से 02 दिन से लगातार एक प्लॉट की रजिस्ट्री कराने आ रही उर्मिला रावत परेशान रजिस्ट्रार दफ्तर में चक्कर लगा रही हैं। रजिस्ट्रार कार्यालय में नए सर्किल रेट फीड ना होने के चलते मायूस उर्मिला आज भी वापस मसूरी बिना रजिस्ट्री कराई लौट गई। इसके साथ ही कई अन्य ग्राहक भी 02 दिन से मायूस कार्यालय में चक्कर लगा रहे हैं। हालांकि बिफोर रेट सर्किल रेट पर आज कुछ रजिस्ट्री हुई है।
दरअसल नियम के अनुसार अगर आप सर्किल रेट बढ़ने से पहले स्टांप शुल्क देकर पेपर ले लेते हैं तो 04 महीने तक आप पर बढ़े हुए सर्किल नहीं लगते हैं। कई ग्राहकों ने रेट बढ़ने से पहले ही स्टांप पेपर खरीद लिए थे जिस वजह से उन पर बढ़े हुए रेट लागू नहीं हुए, ऐसे कई ग्राहकों ने रजिस्ट्री कराई हैं लेकिन सिस्टम की लापरवाही के चलते एक भी रजिस्ट्री हरिद्वार सब रजिस्ट्रार कार्यालय में नहीं हुई है जिससे एक तरफ ग्राहक परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ सरकार को भी राजस्व का चूना लग रहा है।
सब रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री का काम करने वाले एक अधिवक्ता ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है कि रेट बढ़ने के बाद भी 02 दिन बीत गए हैं और बढ़े हुए रेट सिस्टम में फीड नहीं किए जा सके हैं यह सब रजिस्ट्रार कार्यालय के कर्मचारियों की लापरवाही का नतीजा है।