बड़ी खबर। शराब कांड की आरोपी बबली 01 वोट से जीत कर बनी प्रधान, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में हुए पंचायत चुनाव की आज बुधवार सुबह 08:00 बजे से मतगणना चल रही है। जनपद में कुल 316 ग्राम पंचायतों में से 70 ग्राम पंचायत के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। पंचायत चुनाव में हरिद्वार के शिवनगर से शराब कांड की आरोपी बबली देवी ने स्वाति चौहान को 01 वोट से हराकर ग्राम पंचायत का चुनाव जीत लिया है। वही भोवापुर चमरावल से शालनी सैनी ने सुनीता देवी को 03 वोटों से हराकर चुनाव जीता है, टिहरी बंदरा कोटी ग्राम पंचायत से मंजू रानी ने गीता देवी को 29 मतों से हराया है। कई सीटों पर नेट-टू-नेट फाइट बनी हुई है जिसमें सबसे चौकाने वाले रिजल्ट उसी सीट पर आया है जिस सीट पर पंचायत चुनाव में जहरीली शराब से कई मौतें हुई थी। बबली शराब कांड की आरोपी हैं जो अभी फरार चल रही है, उसने 01 वोट से जीत कर सबको चौका दिया है।