बड़ा उदासीन अखाड़े से बड़ी खबर। कोर्ट ने तीनों महंतो के प्रस्ताव को किया खारिज, पूरे मामले में महंत रघुमुनि महाराज ने क्या कहा, देखें वीडियो…

हरिद्वार। श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन कनखल से बड़ी खबर है। अखाड़े के 03 महंत दुर्गादास, महेश्वरदास, अदुवतानंद द्वारा महंत रघुमुनि महाराज, कोठारी दामोदर दास और अन्य संतों के खिलाफ किए गए प्रस्ताव को न्यायालय द्वारा खारिज करते हुए स्टे दे दिया है।

बुधवार को अखाड़े में महंत रघुमुनि महाराज, कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, कमल दास महाराज सहित कई वरिष्ठ संतो ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले दिनों अखाड़े के 03 महंतो द्वारा असवैधानिक कार्य करते हुए एक तरफा महंत रघुमुनि, कोठारी दामोदरदास महाराज सहित अन्य संतों के खिलाफ प्रस्ताव पास किया था। उसके बाद अखाड़े में हुई पश्चिम पंगत की भेख मंडल की बैठक में उक्त प्रस्ताव की निंदा की थी और तीनों ही महंतो का बहिष्कार भी कर दिया था ।

महंत रघु मुनि महाराज ने बताया कि मुझे न्यायालय पर पूरा विश्वास था और न्यायिक प्रणाली पर विश्वास करते हुए हम लोग कोर्ट गए थे, सिविल जज वरिष्ठ श्रेणी, इलाहाबाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए उक्त प्रस्ताव को खारिज करते हुए पूरे मामले में स्टे कर दिया है। उन्होंने कहा कि अखाड़े में कुछ शरारती तत्व मिलकर हमें गलत इरादों से अखाड़ों से निकालना चाहते हैं जिससे कोई रोक-टोक ना रहे और वे लोग अखाड़े की संपत्ति को खुर्द बुर्द कर दें। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं उन्होंने अखाड़े की 01 इंच जमीन भी नहीं बेची है अगर ऐसा है तो वह मीडिया के सामने इसे साबित करें, उनके द्वारा कोर्ट में भी कोई इस तरह का कागज पेश नहीं किया गया है जिसके बाद माननीय न्यायालय ने उनके प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश के बाद वह अखाड़े के महंत है और अखाड़े के कोठारी महंत दामोदर दास महाराज हैं इसके साथ ही अन्य सभी पदाधिकारी अपने पदों पर बने रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!