किसानों के लिये बड़ी खबर, गेहूं की फसल में दिखाई दे पीला रतुवा रोग, तो ये करे उपाय
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । गेहूं की फसल में लगने वाले रतुवा रोग की रोकथाम के लिए कृषि विभाग द्वारा अभियान शुरू किया गया है, जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार यादव ने सभी किसान भाइयों से अपील करते हुए यह जानकारी साझा की है , इस जागरूकता से किसान भाई अपनी गेहूं की फसल को रतुवा रोग से बचा सकते हैं।
डा विकेश कुमार सिंह यादव मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा किसानों को दी गई जानकारी
—————————————————
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वर्तमान में गेहूँ की फसल में पीला रतुवा रोग (yellow rust ) का प्रकोप हो सकता है। इसलिए कृषि विभाग के समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे। किसी भी खेत में पीला रतुवा रोग के लक्षण दिखाई दे तो कृषक को रोग नियंत्रण के लिए सुझाव दे। साथ ही आपसे अनुरोध है कि आप भी अपने खेतो का निरीक्षण लगातार करते रहे। किसी भी खेत में पीला रतुवा रोग के लक्षण दिखाई दे तो इस वीमारी की रोकथाम के लिए प्रोपिकोनाजोल (Tilth) 25 EC का 0.1%(1 मि0ली0/लीटर) का छिडकाव कराना सुनिश्चित करें। 500 मि0ली0मात्रा एक है0 में प्रयोग करें। जनपद हरिद्वार की समस्त न्याय पंचायतो में प्रोपिकोनाजोल रसायन उपलव्ध हैं। जहाँ से आप 50 प्रतिशत अनुदान (डी वी टी )पर दवा ले सकते हैं। यदि किसी सेन्टर पर रसायन उपलव्ध ना हो तो तत्काल अवगत कराऐ।